दिल्ली पुलिस पर यह आरोप है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के इस मामले में उसकी भूमिका तमाशबीन की बनी रही. यही वजह है कि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर और तलवंत सिंह ने कल दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी और भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। लेकिन रातों रात जस्टिस मुरलीधर का तबादला कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी को इसमें साज़िश नज़र आ रही है। देखिये हमारे सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट