जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के निकट टायर फैक्ट्री में धमाका होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें फैक्ट्री संचालक ने प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के पास का है। जहां पर टायर फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि मशीन पर लगा ढक्कन फ़ट कर दीवार को तोड़ता हुआ गन्ने के खेत में जा गिरा। जिसकी चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें फैक्ट्री संचालक द्वारा प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।