एक ओर योगी सरकार गांव गांव में विकास करने के दावे करती है। लेकिन ऊन क्षेत्र के गांव लहरीपुर में योगी सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जहां स्थित मंदिर के पास भरे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं जहां पर सड़क पर ही पानी भर रहता है।जिसमें गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के विकास को लेकर कई मर्तबा संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास भी जाकर गांव में विकास की मांग कर चुके हैं और समस्या की शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पानी मंदिर के पास भरा रहता है। जिससे गांव वालों को पूजा पाठ करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी पानी के अंदर होकर स्कूल जाने में मजबूर है। जिसमें बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।