कुरुक्षेत्र. कुरुक्षेत्र से पिहोवा जा रही प्राइवेट बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी दिशा में जा पलटी। इस हादसे में एक महिला सवारी की मौत हो गई, जबकि 5 सवारी घायल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।