इंदौर. मप्र के मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को मप्र से राज्यसभा में भेजने की बात कही है। उनका कहना है कि इंदिरा गांधी ने कमलनाथ की उंगली पकड़ कर छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़वाया था। अब वक्त आ गया है, प्रियंका को लाकर वो कर्ज उतारा जाए। प्रिंयका में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है। प्रियंका के आने से प्रदेश में कांग्रेस और मजबूत होगी।