पीएच. डी स्टूडेंट को कोट पहनाते दिखे शाहरुख

2020-02-27 387

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में हुए एक समारोह में शामिल हुए, जिसमें शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएच. डी स्कॉलरशिप की विजेता को सम्मानित किया गया। सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख गोपिका को कोट पहनने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कोट पहनते समय बार-बार गोपिका के बाल उसमें अटक रहे थे। तब शाहरुख ने उन्हें कोट पहनाया और उनके बाल भी ठीक किए। 

Videos similaires