फोन पर आबकारी मंत्री ने युवक को दी खाल खिंचवा लेने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल

2020-02-27 1,323

uttar-pradesh-mainpuri-mininster-ramnaresh-agnihotri-audio-viral

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को फोन करके प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने धमकी दे दी। आबकारी मंत्री का ऑडियो वायरल होने पर जिले की सियासत गर्मा गई है। दरअसल, मंत्री ने राज ठाकुर नाम के लड़के को फोन किया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में वह युवक द्वारा भोगांव क्षेत्र की एक महिला को गाली देने की बात कहते हैं।

Videos similaires