Doctors की Handwriting इसलिए होती है खराब, जानिए इसके पिछे का कारण । Boldsky

2020-02-27 80

While looking at your medical prescription, do you get the idea that why the handwriting of doctors is so bad? Certainly, we all must have had this idea once or in all. The handwriting of doctors is not only bad, but many times you are confused by reading it. No matter how much you do, but you don't understand anything, but there is no need that people with poor handwriting always come in the medical profession. It is not necessary that all doctors always have bad handwriting. It worsens over time in most cases. But why does this happen?

अपना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन देखते समय क्या आपके दिमाग में ये विचार आता हैं क‍ि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग इतनी खराब क्यों होती है? निश्चित ही हम सभी के मन में यह विचार एक न एक बार ज़रूर आया होगा। डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग न केवल ख़राब होती है बल्कि कई बार तो आपको इसे पढ़ते हुए दिमाग ही चकरा जाता हैं। कितना ही द‍िमाग लगा लो लेकिन समझ में कुछ नहीं आता हैं।लेकिन ऐसा कोई जरुरी नहीं हैं क‍ि ख़राब हैंडराइटिंग वाले लोग ही हमेशा मेडिकल प्रोफेशन में आते हैं। यह ज़रूरी नहीं है कि सभी डॉक्टर्स की हमेशा से ही हैंडराइटिंग ख़राब हो। अधिकाँश मामलों में यह समय के साथ खराब होती जाती है। परन्तु ऐसा क्यों होता है?

#ReasonBehindBadHandwritingOfDoctors