पोते की सगाई में दादा-दादी ने 300 मरीजों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन करवाया, हो रही तारीफ

2020-02-27 231

free-operations-of-300-patients-by-a-grandmother-and-grandfaher-in-engagement

राजकोट. यहां शहर में अनूठी शादियों के बाद अब अनूठी सगाई हुई है। अपने पोते की सगाई के अवसर पर दादा-दादी ने मुफ्त में 300 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन करवाए हैं। दरअसल अपने खराब समय में चंद्रकांतभाई जोगी और उनकी पत्नी कांताबेन को एक ट्रस्ट में आंख का ऑपरेशन (मोतिया) करना पड़ा था। तभी दोनों ने यह काम करने का निर्णय लिया था।

चंद्रकांतभाई के बेटे योगेश जोगी के मुताबिक, सालों पहले माता-पिता की माली हालत ठीक नहीं थी। ऐसे समय में उन्होंने अपनी आंख का ऑपरेशन रणछोड़दास बापू के आश्रम में करवाया था और वहां से उन्हें फ्री में दवाइयां भी दी गईं। उसी समय दोनों ने अच्छे समय में जरूरतमंद की मदद करने का निर्णय लिया था। आज बेटे केवल की सगाई शिवांगी नामक युवती से की गई। इस खास मौके पर नेक काम किया गया।

Videos similaires