शामली/कैराना। गाजियाबाद में एक दिन पूर्व कंडेला औद्योगिक क्षेत्र के व्हील कंपनी के ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों पर आक्रोश फैल गया। यहां परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। । देर रात तक कंपनी प्रबंधन से प्रशासन की वार्ता चल रही थी। शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू निवासी देशवाल (43) पुत्र सुखबीर कंडेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक व्हील कंपनी में करीब दस वर्षों से ट्रक चालक के तौर पर कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात देशवाल की गाड़ी खराब होने के कारण कंपनी प्रबंधन ने उसे दूसरी गाड़ी पर भेज दिया। माल लेकर फरीदाबाद जा रहे देशवाल के ट्रक की गाजियाबाद स्थित पेरिफेरल हाइवे किनारे खड़ी खराब गाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहां उसका पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद बुधवार देर शाम देशवाल का शव लेकर परिजन कंडेला में औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच गए, जहां उन्होंने कंपनी के गेट के सामने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम के चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। जिन्होंने करीब आधे के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया।