जसवंतनगर -शनिवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड होगी, बैठक में आगामी बजट व प्रस्तावों को रखने की तैयारी है। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों व अन्य सम्बंधित लोगो व चैयरमैन सुनील कुमार जौली की उपस्थिति में बजट का लेखाजोखा पेश किया जायेगा विकास हेतु चर्चाओं के साथ अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण और मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एलईडी लगाने पर फोकस है। अन्य प्रस्ताव भी शामिल है।