राह चलते बच्चे को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर

2020-02-26 4

रतलाम। रतलाम में बीती रात एक राह चलते बच्चे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।  कुछ लोगो ने यह अफवाह फैला दी कि कोई बच्चे को कोई उठा ले गया है।  इसके बाद यह अफवाह आग की तरह शहर में फैल गई, और हड़कंप मच गया।  अफवाह  सोशल मीडिया तक फैल गयी।  पुलिस तक जब यह अफवाह पहुंची तो पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया  और  घटना स्थल रवाना हुआ, लेकिन घटना स्थल पहुंचने पर इस अफवाह की सच्चाई सामने आई।  दरसल घटनाक्रम एक दुर्घटना का था जिसमे एक अज्ञात टाटा सफारी वाहन चालक  ने बच्चे को टक्कर मार दी थी, और मौके से फरार हो गया, घायल बच्चे की हालात ठीक है और जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है।