फैक्ट्री मालिक की तानाशाही के चलते युवक चढ़ा टावर

2020-02-26 2

नीमच I जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम सगरग्राम में फैक्ट्री मालिक से विवाद के चलते राहुल पिता दयाराम पंवार उम्र 22 वर्ष मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया I सूचना मिलने पर जीरन थाना से 100 डायल मौके पर पहुंची व युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा I इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक कैलाश राठौड़, आरक्षक अमानत अली, दिलीप चंद्रवंशी व सैनिक नारायणसिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को टाॅवर से नीचे उतारकर जीरन थाने ले गए

Videos similaires