शामली -मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के दोरे से पूर्व नवनियुक्त जिलाधिकारी सुश्री जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल ने किया पी ए सी कैंप की भूमि का निरिक्षण। एक मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे पी ए सी कैंप का शिलान्यास। डीएम एसपी ने किया पीएसी कैंप की जमीन का निरीक्षण। ऊंचा गांव में पीएसी कैंप और रसूलपुर गुर्जर में फायरिंग रेंज बनाने के लिए सरकार द्वारा कुल 31.7262 हैक्टेयर जमीन किसानों से खरीदने की प्रक्रिया चल रही हैं। पीएसी कैंप की जमीन का शिलान्यास करने के लिए 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहें हैं। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। पलायन व गुंडागर्दी के नाम से बदनाम कैराना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शामली में एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएसी कैंप की स्थापना कराने की घोषणा की थी। जिसके तहत करीब 2 माह से जिला प्रशासन द्वारा कैराना तहसील के ऊंचा गांव में करीब 420 बीघा भूमि पर पीएसी कैंप व रसूलपुर गुर्जर में 90 बीघा जमीन पर फायरिंग रेंज बनाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ था। जिसके तहत ऊंचा गांव में करीब 65 किसानों से तथा रसूलपुर गुर्जर में फायरिंग रेंज के लिए 22 किसानों से जमीन खरीदी जा चुकी हैं। जमीन के बनाने के लिए शासन द्वारा धनराशि भी जारी कर दी थी। जो लगभग सभी किसानों के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करा दी गई थी। प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहीत कर ली गई हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आगामी 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएसी कैंप व फायरिंग रेंज की जमीन का शिलान्यास किया जाएगा।