थानभवन -राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि मेले का आयोजन

2020-02-26 9

थानाभवन।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नगर के कृषि मंडी समीति परिसर में कृषि मेले का आयेाजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को खेत की भूमि को अधिक उर्वरक बनाने, फंसलों को कम लागत में अधिक पैदावार करने की जानकारी दी। थानाभवन नगर के कृषि मंडी समीति कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी पत्नी प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर व माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उपजिलाधिकारी संन्दीप कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों को अपनी भूमि किस प्रकार उर्वरक क्षमता बढा सकते है, फंसलों को विभिन्न तरीकों से लगाकर स्वस्थ व अधिक फसल की पैदावार कर सकते है के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी, मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, डा.जयकरण सिहं, डा.आभा देवी, अशोक कुमार, मंडी सचिव राजकुमार वर्मा आदि मोजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires