शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु में खेत से लौट रहे किसान के साथ गांव के ही एक युवक ने जमकर मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु का है। जहां पर खेत से लौट रहे वसी हैदर नाम के किसान के साथ गांव के ही साबिर नाम के दबंग व्यक्ति ने जमकर मारपीट की है जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया और मामले की जानकारी राहगीरों द्वारा घायल किसान के परिजनों को दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही घायल किसान के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। वहीं घायलों के परिजनों ने मारपीट करने वाले आरोपी साबिर नाम के युवक के खिलाफ नाम दर्ज कांधला थाने पर तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।