बरहन थाना में भैंस चोरों के हौसले बुलंद रात्रि में कर ले गए तीन भैंसों की

2020-02-26 1

आगरा के थाना बरहन में एक माह में यह चौथी घटना है. तीन दिन पहले सादाबाद और उस्मानपुर के तीन भैंस चोरों को पुलिस ने जेल भेजा था. पुलिस तीनों चोरों से कोई भी पशु बरामद नही कर पायी थी वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं से पशुपालक दहशत में है पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा होता है कागजों में रुट पिकेट दिखाई जाती है। लेकिन पिकेट उस क्षेत्र में रहती है तो बदमाश कैसे चोरी कर ले जाते है कहीं ना कहीं पुलिस का खुफिया तंत्र फेल होता नजर आ रहा है जिससे बरहन क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाएं कम होने की वजाय बढ़ती जा रही हैं।

Videos similaires