सीएए बिल के विरोध को लेकर ताजनगरी आगरा में अभी तक माहौल शांतिपूर्ण ही रहा है पर हाल ही में दिल्ली और अलीगढ़ में हुए बवाल को देखते ताजनगरी में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी के अलावा पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और कल से पीएसी भी तैनात कर दी जाएगी। दिल्ली और अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हुए बवाल को देखते अब मोहब्बत की नगरी आगरा में भी अलर्ट जारी हो गया है। आगरा पुलिस द्वारा कस्बों और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया गया और साथ ही साथ छतों पर ईंटो को जमा न होने देने के उद्द्देष्य से ड्रोन से छतों की निगरानी की गई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद खुद मंटोला क्षेत्र में मौजूद रहकर माहौल को समझने जुटे रहे। एसपी सिटी ने बताया कि अभी हाल में अन्य जगहों पर हुए विवाद के चलते अलर्ट जारी किया गया है और ड्रोन के साथ साथ पुलिस की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है। कल से संवेदनशील स्थानों पर पीएसी भी तैनात की जाएगी।