थाना प्रभारी की झूठी लोकेशन देने पर मुंशी लाइन हाजिर

2020-02-26 14

आगरा।  ताजनगरी आगरा में एएसपी की रात्रि चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी के कहने पर झूठी लोकेशन दिए जाने के मामले में मुंशी को निलंबित करने का आदेश एसएसपी आगरा द्वारा जारी किया गया है । वही दूसरी ओर थाना प्रभारी पर पर कार्यवाही न होने पर मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है ।ताजनगरी आगरा के एसएसपी बबलू कुमार द्वारा सर्किल में थानों की रात्रि चेकिंग के आदेश जारी किए गए है जिसको लेकर बीती रात एएसपी सौरभ दीक्षित देर रात एत्माउद्दौला थाने, निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।  थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक की लोकेशन पूछी जाने पर मुंशी जयवीर ने उन्हें गलत लोकेशन बताई और जब एएसपी सौरभ दीक्षित ने थाने का  निरीक्षण किया तो थाना प्रभारी थाना परिसर में बने अपने कमरे पर सोते हुए मिले। इसके बाद एएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी बबलू कुमार द्वारा मुंशी जयवीर को लाइनहाजिर करते हुए जांच बिठा दी गयी है । इंस्पेक्टर पर कार्यवाही न होने पर मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है । पूरे मामले में एसपी सिटी ने जांच के बाद और कार्यवाही किये जाने की बात कही है ।

Videos similaires