पटना. हम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है। अभी बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। वहीं, महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने के सवाल पर विराम लगाते हुए राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश कुमार का मन डोलेगा, लेकिन हम लोग का मन नहीं डोलेगा।