झांसीः महिला थाना प्रभारी से डॉक्टरों ने की मारपीट, विरोध करने पर बनाया बंधक

2020-02-26 15

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। मेडिकल कालेज में पति के साथ आंखों का परीक्षण करवाने गई महिला थाना प्रभारी के साथ जूनियर डाॅक्टरों ने मारपीट की और फिर बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही नवाबाद थाने की पुलिस समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला थाना प्रभारी को मुक्त करवाया। वहीं मेडिकल सीएमएस डाॅ हरिशचंद्र का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेते जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी छुट्टी से वापस झांसी आई थी। महिला थाना प्रभारी का कहना है कि वह बिना वर्दी के अपने पति के साथ आंखों का परीक्षण करवाने के लिए कालेज गई थी। जहां पर्चा बनने के बाद वह परीक्षण करवाते हुए ओपीडी में चली गई। यह बात वहां मौजूद जूनियर डाॅक्टरों को रास नहीं आई, उन्होंने बदतमीजी करते हुए उन्हें कुसी से उठा दिया। वह शांत रहीं, लेकिन जूनियर डाॅक्टर अभद्रता करते हुए चले गए। इसी दौरान उनके पति वापस आ गए। यह देख उन्होंने अपना पर्चा लेते हुए परीक्षण करवाने से इंकार करते हुए घर चलने के लिए कहा। इसके बाद जूनियर डाॅक्टरों ने उनके पति के साथ मारपीट कर दी। किसी प्रकार उन्होंने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद नवाबाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की।

Videos similaires