शाहजहांपुरः शौक पूरे करने के लिए युवक ने लूटा बैग, रकम के साथ आरोपी गिरफ्तार

2020-02-26 2

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े हुई लूट प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई रकम भी बरामद की है। थाना पाकबड़ा पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूटी गई नकदी और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है। घटना 21 फरवरी शाम की है, पुलिस के अनुसार असमोली क्षेत्र के रहने वाले छिद्दा हुसैन अपनी बेटी की शादी करा कर अपने घर वापस जा रहे थे, उसी समय पाकबड़ा का रहने वाला शुएब उनसे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया था, शोर शराबा होने और जब लोगो की भीड़ जमा हुई, तो घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो आरोपी शुएब की तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इस युवक ने अपने शौक पूरा करने के लिए इस लूट को अंजाम दिया था। 

Videos similaires