दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले दो महीने से जारी धरना और विरोध-प्रदर्शन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट ने किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया है। कोर्ट में दायर याचिकाओं में मांग की गई है कि पिछले दो महीने से जारी धरना और विरोध-प्रदर्शन के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि किसी भी प्रकार की घटना न हो। लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई 23 मार्च तक के लिए टाल दी है।
देखिये इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय।