मस्जिद पर हमले के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं उतारा भगवा झंडा

2020-02-26 3

25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में गली नंबर 5 में मस्जिद को तहस नहस किया गया था और लोगों ने चढ़कर उस पर भगवा झंडा और तिरंगा फहरा दिया था. इस घटना के दूसरे दिन जब द क्विंट ने इस इलाके का दौरा किया तो पाया कि मस्जिद की मीनार पर भगवा झंडा जस का तस फहरा रहा है. इस भगवा झंडे पर हनुमान का चित्र बना है और लिखा है- जय श्री राम.

Videos similaires