धार जिले के अमझेरा में सात साल के बच्चे का शिकार करने वाले खतरनाक मादा तेंदुए को वनविभाग ने पकड़ लिया। वन विभाग को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टीम ने हाथीपावा, कड़दा, अमला, कालमिठियां, तीन कुंडलियां, भेरुघाट और घटना स्थल के आजू-बाजू लगभग 15 से 20 किमी के क्षेत्र में तेंदुए को दबोचने के लिए जंगलों में तलाशी की लेकिन पता नहीं चला। लेकिन सोमवार को हाथपावा इलाके में वन विभाग ने घटनास्थल के पास ही 2 स्थानों पर पिंजरे लगाए और इनमें बकरियों को बांध दिया। इसके बाद शाम में तेंदुआ बकरियों का शिकार करने आया और कैद हो गया। गौरतलब है कि तेंदुए ने परिजनों के साथ सो रहे 7 साल के मासूम का शिकार किया था इस दौरान भी पुलिस टीम ने फायरिंग कर बच्चे को तेंदुए से अलग किया था। इलाके में अब भी 2 तेंदुए होने की बात ग्रामीणों के द्वारा कही जा रही है और सुरक्षा के लिहाज से वनविभाग की टीम तैनात है।