सीतापुर. बोरवेल में फंसे युवक को जिंदा नहीं बचाया जा सका। 30 घंटे बाद मंगलवार रात 9 बजे युवक का शव बाहर निकाला गया। युवक को बचाने के लिए हर कोई मशक्कत कर रहा था। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके एक जेसीबी का इंतजाम किया तो पुलिस ने भी दूसरी जेसीबी बुला ली। एसडीआरएफ ने भी 22 घंटे तक रेस्क्यू किया। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पिता ने कहा- हमारे लिए प्रशासन ने समय रहते कोई इंतजाम नहीं किए, वरना लड़का बचा लिया जाता।