साइकिल रैली निकाल रहे परिजनों को सड़क से उठाकर ले गई पुलिस

2020-02-25 816

महासमुंद. जिले के ग्राम गड़बेड़ा के पास पुलिस ने साइिकल से रायपुर जा रहे युवक और उसके परिजनों को रोका। पुलिस ने 11 साल की बच्ची पर भी सख्ती दिखाई। सड़क पर यह परिवार चींखता रहा मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी, जबरदस्ती इन्हें गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया गया। दरअसल, मई 2018 में पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एएनएम योगमाया, पति चेतन साहू और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या हुई थी। इसी मामले को लेकर परिजन सीबीआई जांच की मांग करते हुए यह साइकिल यात्रा निकाल रहे थे। परिवार के कुल 10 सदस्य साइकिल रैली निकालकर राजभवन और मुख्यमंत्री निवास जाना चाहते थे। मगर पुलिस ने जबरन इन्हें रोक दिया। 

Videos similaires