सीतापुर- कार की स्टेयरिंग फेल होने से नहर में गिरी एक लापता

2020-02-25 6

सीतापुर-लखनऊ से दवा लेकर वापस आ रहे युवक की कार स्टेयरिंग फेल हो जाने से कार नहर में जा गिरी। कार में बैठे ड्राइवर समेत दो लोगों में से एक कार समेत नहर के गहरे पानी में लापता है ,जबकि ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल आया है। सूचना मिलते ही डायल 112 व कोतवाल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कार व पानी में लापता युवक की तलाश कर रहे हैं। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाभीपुर निवासी रामू (36)  मंगलवार की सुबह पत्नी की दवा लेने भाई प्रेम (17) के साथ लखनऊ गए थे। वापस आते समय रामू का महमूदाबाद में कुछ काम था, इसलिए पत्नी को किसी अन्य की बाइक से घर भेज दिया। इसके बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे महमूदाबाद से जाते वक्त नूरपुर शारदा नहर पुल से दक्षिणी पटरी से ख्वाभीपुर मार्ग पर जाते वक्त इनकी कार का स्टेयरिंग फेल हो गया और अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी। कार के नहर में जाते ही कार चला रहे रामू ने तो किसी तरह निकलकर अपनी जान बचा ली किंतु कार के साथ इनका भाई प्रेम गहरे पानी में बह गया। आसपासमौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 व कोतवाल अरुण द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी व युवक की तलाश शुरू की।

Videos similaires