फतेहपुर -जनपद के देवमई विकास खण्ड के मुसाफा गाव मे आयोजित कार्यक्रम रासलीला मे माखन चोरी लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया इस जीवंत मंच को देख भावविभोर हुये दर्शक बताते चले की यह कार्यकम सात दिन तक मनाया जाएगा आज कार्यक्रम का पांचवां दिन है यह कार्यक्रम गाँव के बूढेनाथ स्वामी मन्दिर मे चल रहा है ।