इटावा -सिरहौल में मिनी स्टेडियम निर्माण को हुआ भूमि पूजन

2020-02-25 6

इटावा -जसवंतनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरहौल में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस स्टेडियम के बनने के बाद आस पास के गांवों के बच्चों को खेलने के लिए अच्छा मैदान मिल सकेगा। भूमि पूजन के साथ ही स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी ने सिरहौल में तहसीलदार रामानुज, नायब अवनीश चौधरी बीडीओ व एडीओ पंचायत विमल तिवारी के साथ स्टेडियम की जमीन का भूमि पूजन किया। इस मौके पर श्री मोंटी ने कहा कि बच्चों को खेल कूद में कोई दिक्कत परेशानी न हो इसलिए पूरे ब्लाक मैं इस योजना के अंतर्गत सिरहौल पंचायत में पहला मिनी स्टेडियम बनवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन बीघा से अधिक जमीन में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा डीएम व सीडीओ के निर्देशन में एसडीएम व बीडीओ कंचनराम के सहयोग से आज से ही निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है जो तयशुदा समय के भीतर मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत अधिकारी बसुंधरा शर्मा व राम कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मिनी स्टेडियम की अनुमानित लागत करीब 35 लाख रुपये की होगी। जिसमें चाहरदीवारी के साथ बैठने को कुर्सियां, क्रिकेट पिच, बैटमिंटन, बॉलीवुड नेट, जिम सिस्टम, घूमने को ट्रैक, शौचालय आदि सुविधाओं से लेश मिनी स्टेडियम बनाये जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इस मौके पर राजा जुगेंद्र प्रताप सिंह जूदेव, ग्राम प्रधान सरोज देवी पति तारा चन्द्र, धुरवेंद्र सिंह, माधव चौहान, प्रमोद, दधिराम, पंकज पाल, संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Videos similaires