बाराबंकी : कोटा की चयन को लेकर बुलाई गई बैठक जमकर हुआ हंगामा

2020-02-25 20

बाराबंकी में कोटा चयन को लेकर बुलाई गई बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट।एक दावेदार के समर्थकों की उमड़ी भीड़ को देखकर दूसरे दावेदार ने किया जमकर हंगामा। कोटे की चयन प्रक्रिया में आए ब्लॉक के अधिकारियों के सामने जमकर किया हंगामा। परिषदीय विद्यालय परिसर में जुटी सैकड़ों की भीड़ के हंगामे से दहशत में आए बच्चे। पढ़ाई कार्य हुआ प्रभावित। हंगामे के चलते मौके पर पहुंची पुलिस।भारी हंगामे के चलते नहीं हो सकी कोटे की चयन प्रक्रिया। मामला सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के बदोसराय का।

Videos similaires