वहीदा रहमान के गाने पर जान्हवी का डांस

2020-02-25 4

बॉलीवुड डेस्क. जान्हवी कपूर ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'गाइड' के गाने 'पिया तोसे नैना लागे रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था। जान्हवी इन दिनों अपकमिंग फिल्म तख्त के कत्थक और बाकी डांस फॉर्म्स सीख रही हैं।