rajasthan-alwar-police-burst-racket-running-by-website
अलवर। गुरुग्राम से भिवाड़ी में कॉल गर्ल सप्लाई करने वाले युवक व दो युवतियों को पीटा एक्ट में भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेबसाइट के जरिये सेक्स रैकेट चलाकर युवतियों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। भिवाड़ी सीओ हरिराम कुमावत ने बताया गुरुग्राम से इसका संचालन वेबसाइट के जरिये किया जा रहा था, जिसमें व्हाट्सएप नम्बर भी दिए हुए थे।