झांसी कैसे पढ़ाएं बेटी, कैसे बचाए बेटी, जब एक आईडी के लिए जान गवाए बेटी, झांसी शिक्षा का व्यापार करने वाले कुछ कथित ठेकेदारों को जवाब देने और इन लोगों की शिकार वन आत्महत्या को गले लगाने वाली कक्षा 12वीं की मासूम छात्रा खुशी जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतू संदेश मानव समाज सेवी संस्था संपूर्ण भारत के तत्वधान में शहीद पार्क से इलाइट चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संस्थापक मोहम्मद कलाम कुरैशी ने कहा की सरकारें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ अपना पूरा कार्यकाल निकाल लेती है, अब कैसे पढ़ाए बेटी कैसे बचाएं बेटी, जब एक आईडी के लिए जान गवाए बेटी, ऐसे शिक्षा माफियाओं को यदि सबक नहीं दिया गया, तो समझो आगे भविष्य अंधकारमय है। इस दौरान सभी ने एक स्वर में आरोपी हंसराज मॉडल स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य और शिक्षकों की गिरफ्तारी और स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द करने की मांग की।