लातेहार. जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में सोमवार की रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना में एक वाहन पूरी तरह जल गया। जबकि 3 अन्य गाड़ियों में मामूली नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर पीएलएफआई के लैटर पैड पर हाथ से लिखा पर्चा छोड़ा गया है, जिसमें धमकी दी गई है कि संगठन से वार्ता के बाद ही काम शुरू करना होगा। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।