जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिया युवक को नगदी सहित किया गिरफ्तार कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया है कि कस्बा के वियर हाउस यानी गल्ला गोदाम के बाहर रखे लकड़ी के खोके से एक सटोरिया आरोपी अभियुक्त रामबाबू निवासी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा है। आरोपी के जामातलाशी पर 710 रुपये सहित पेन डायरी, पर्ची आदि बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है