इटावा:अप्रैल महीने में जनता के लिए खुल जाएगा लायन सफारी पार्क

2020-02-24 3

इटावा जनपद में बने सफारी पार्क को जनता के लिए कुछ समय पहले खोल दिए गए थे लेकिन लायन सफारी पार्क अभी भी नहीं खुला हुआ है जिसकी वजह से सफारी पार्क का दीदार करने वाले लोगों को लाइन सफारी पार्क का दीदार नहीं कर पा रहे थे |वही बंद शिकारी ने बताया कि अप्रैल महीने में लायन सफारी पार्क का पर्यटक दीदार कर पाएंगे।