ताजमहल को देख ट्रम्प बोले- 'इनक्रेडिबल'

2020-02-24 402

आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने परिवार के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ एक घंटे तक ताज परिसर में घूमे। करीब डेढ़ किमी. से ज्यादा उन्होंने ताज परिसर में वॉक किया। ट्रम्प को ताजमहल से रूबरू कराने की जिम्मेदारी टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह को दी गई थी। ट्रंप को ताजमहल घुमाने के बाद नितिन ने दैनिक भास्कर से अपने अनुभव साझा किए। ट्रम्प ने आखिरी में नितिन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। 

Videos similaires