शामली -कांधला थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन

2020-02-24 14

शामली -कांधला होली के त्योहार को सौहार्द पूर्ण मनाए जाने को लेकर थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे व क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे। होली के त्योहार को सौहार्द पूर्ण मनाए जाने को लेकर थाने पर सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीओ कैराना प्रदीप कुमार ने कहा कि कहीं भी क्षेत्र में जुआ, शराब और सट्टे व अन्य अवैध कार्य करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि अगर शाम के समय महिला अपने परिवार के साथ है, और गांव जाने का साधन नहीं मिलता है, तो पुलिस को सूचित करे, पुलिस महिला और उसके परिवार को अपनी गाड़ी से उसने घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने सवेरा योजना बनाई है। उक्त योजना के अंतर्गत 60 से 65 वर्ष की आयु के महिला और पुरूषों की सूचि बनाई जायेगी। पुलिस ऐसे लोगों का फोन कर सुबह और शाम को कुशलक्षेम पूछेगी। थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद लोगों से होली के त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए अपने सरकारी और प्राईवेट नंबर लिखे विजिटिंग कार्ड भी लोगों को वितरित किए। बैठक में भाजपा नेता जाहिद राज, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश सैनी, इकबाल मंसूरी, अरविंद प्रधान, संदीप प्रधान, संजीव फौजी, फरीद कुरैशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

Videos similaires