राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले

2020-02-24 421

कोरबा. मौसम विभाग की संभावना के मुताबिक जिले के कुछ क्षेत्रों में सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे। जिले के पोड़ी उपरोड़ा के कुछ क्षेत्रों में रावा, कासामार, बनखेता, पुटुवां, खोडरी, लहंगाबहरा में रविवार शाम और देर रात भी आंधी-तूफान के साथ खूब ओलावृष्टि हुई। ग्रामीण इलाकों की सड़कें पूरी तरफ ओले से ढंकी नजर आई। मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना जताई है। 

Videos similaires