NZ vs IND- ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली के विदेशी मैदान में फ्लॉप शो को रखा जारी, अब कब करेंगे कोहली विराट वार?
2020-02-24 1
कप्तान विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल में कभी भी निराशाजनक दौर नहीं आया है। विराट कोहली पिछले कुछ साल में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े बल्लेबाज बन चुके हैं जिनको एक तरह से शतक के साथ ही नए-नए रिकॉर्ड्स स्थापित करने की तो मानो आदत सी लग चुकी है।