मदंसौरः तालाब में 16 घंटे रेसकयु के बाद मिला 15 वर्षीय समरथ का शव

2020-02-24 14

जिले के गांव नैगड़दा से शनिवार सुबह घर से निकला 15 वर्षीय बालक समरथ घर वपास नही पहुंचा,तो परिजनों ने उसे ढुढ़ना शुरू कर दिया था। इसी दौरान परिजनों को गांव के तालाब किनारे बालक समरथ के कपड़े व चप्पल मिले। जिसके बाद बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका के चलते बच्चे की तलाश शुरू हुई, पुलिस को सूचना दी गई। होमगार्ड्स के तैराक भी मोम पर पहुंचे और शनिवार शाम से तालाब में बच्चे के लिए रेसकयु शुरू हुआ। रात में भी रेसकयु जारी रहा, सुबह जल्दी दौबारा रेसकयु शुरू किया गया। देर शाम से चला 16 घण्टे रेसकयु के बाद बच्चा का शव मिल गया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रहीं हैं कि बच्चा तालाब में कैसे पहुंचा। 

Videos similaires