कानपुरः श्री श्याम महोत्सव में भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

2020-02-24 6

श्री श्याम जी महिमा प्रचार मंडल के तत्वाधान में बाल भवन में आयोजन किया गया। मंडल कमला टावर अपना 19 वां श्री श्याम महोत्सव बाल भवन में अखंड ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जयपुर से अवनीश शर्मा दौसा, राजस्थान से अजय शर्मा, नीरज गौड़ और आराधना शुक्ला भजनों द्वारा बाबा श्याम के उत्सव में अपने भजनों की आवाजों से बैठे हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में बाबा श्याम के दिव्य शीश का कोलकाता के फूलों द्वारा भव्य एवं आलौकिक श्रृंगार किया गया। गजरा उत्सव व फागुन की मस्ती के साथ फूलों की वर्षा श्री श्याम प्रभु निशानों के साथ सभी सदस्यों ने खाटू के फागुन के मेले सा माहौल बना दिया।

Videos similaires