इटावा -जसवंतनगर के ग्राम भीखनपुर में थाना प्रभारी ने किया ग्रामीणों को जागरूक, भयमुक्त रहने का संदेश देते हुए अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, महोदय के आदेशानुसार प्रदेश पुलिस में नई बीट प्रणाली लागू होने के परिणाम स्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में कोतवाली थाना जसवंतनगर के बीट गांव भीखनपुर में जसवंतनगर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार टीम पुलिस बल के साथ गांव में ग्रामवासियों के साथ बैठक कर नए बीट सिस्टम के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों से भयमुक्त रहने का संदेश देते हुए अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की। ललित कुमार ने पुलिस सहायता मोबाइल नम्बर 112 आदि की जानकारी दी। महिलाओं को भी सुरक्षा हेतु टिप्स दिए। इस मौके पर अनेक ग्रामीणों का जमावड़ा बना रहा।