इटावा -जलनिकासी दुरुस्त नही, जलभराव की समस्या से झूझ रहे ग्रामीण

2020-02-23 3

इटावा -ग्राम प्रतापपुरा में जलनिकासी दुरुस्त नही होने से ग्रामीण जलभराव की समस्या से झूझ रहे हैं। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। एक तरफ तो सरकार द्वारा सड़के गड्ढा मुक्त, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओ का प्रसार-प्रचार कर ग्रामीणों को जागरूक करने का अथक प्रयाश किया जा रहा है। उसके बावजूद भी अभियान योजनाये ग्रामीण क्षेत्रों में सफल हो रही है या नहीं देखने को इतना समय सरकार के नुमायंदो के पास भी नहीं है। जिसका खामियाजा गंदगी व दूषित वातावरण में रहकर भोले-भाले ग्रामीणों को भूगतना पड रहा है। जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र की पंचायत निलोई गांव प्रतापपुरा में कई वर्षों से गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरो का सारा गंदा पानी मन्दिर व मुख्य मार्ग में भरे रहने से उक्त रास्ते पर आने-जाने वाले ग्रामीणों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही गांव में कोई भी रिश्तेदार या अजबनी आता है तो गांव के बाहर मुख्य रास्ते में जलभराव की समस्या एवं गंदगी आने वालों को स्वागत करती है। जिससे गांव में रहने वाले ग्रामीणों के रिश्तेदार भी इस गांव में बहुत कम आते है। वही ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत सहित प्रशासन को कई बार अवगत कराये जाने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नही होने से राहगीरों के लिए यह समस्या नासूर बन गई है। गंदे पानी की समस्या से स्कूली बच्चों को भी जूझना पड रहा है। विद्यालय जाते समय स्कूली बच्चों को इसी रास्ते से गुजरना पडता है। जिसके चलते आए दिन गंदे पानी में विद्यालय की पोषाक खराब हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों की कोई सुनवाई नही हुई। 

Videos similaires