मंदसौर -डामर पिघलने हेतु क्रेशर खदानों से निकलने वाले धुए से परेशांन आम जन

2020-02-23 5

मंदसौर-पिपलियामंडी से कनघट्टी रोड़ पर स्थित क्रेशर गिट्टी खदानों द्वारा रोड के नजदीक ही डामर पिंघालने का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को धुंए से होकर गुजरना पड़ता है एवम रोड़ की साइडों को गहरी खाई में तब्दील किया गया है जिससे  दुर्घटना की आशंका बाद जाती है हैआखिर प्रशासन क्यों मेहरबान है क्रेशर खदानों पर।  

Videos similaires