बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग 5 किलो एफेड्रिन ड्रग्स बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपये है। एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स में पार्सल की जांच के दौरान कस्टम विभाग को शादी के कार्ड के अंदर ड्रग्स मिला है। कस्टम विभाग को शादी के कार्ड की पैकिंग और कार्ड संदिग्ध लग रहा था जिसके बाद शादी के कार्ड को खोला गया. सामान्य दिखने वाले शादी के कार्ड में 2 निमंत्रण पत्र थे। जिसे निकालने के बाद भी कार्ड भारी लग रहा था। कार्ड को जब खोला गया तो शादी के कार्ड के अंदर ड्रग्स बरामद हुआ। यह ड्रग्स कार्ड के बीच में चपटा करके छिपाया गया था।पार्सल के अंदर से कुल 43 शादी के कार्ड थे। जिनमें से 86 एफेड्रिन ड्रग्स के पाउच मिले. यह ड्रग्स लगभग 5 किलो से अधिक हैं। वहीं 1 शादी के कार्ड का वजन 120 ग्राम मापा गया।