भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आह्वान शामली में रहा बेअसर

2020-02-23 3

शामली में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर द्वारा सीएए को वापस लेने के लिए 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका जनपद शामली में कोई भी असर नहीं हुआ।  सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान धड़ल्ले से खोलें, इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शामली बंद में अपना सहयोग देने की अपील की थी। भीम आर्मी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनुज भारती और जिला प्रभारी नासिर चौधरी ने भारत बंद में सहयोग का आव्हान किया था।

Videos similaires