हरदोई: ऐसा शिवलिंग जो दिन में तीन बार बदलता है अपना रंग

2020-02-23 15

हरदोई जिले में शिवरात्रि के पर्व पर जहां हर शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ उमड़ी। वही हरदोई के शिव संकट हरण महादेव मंदिर सकाहा के अदभुत शिव लिंग की पूजा अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। सबके संकट हरने वाले संकट हरण इस शिवलिंग का अपना अलग ही इतिहास है। इस शिव लिंग के प्रति लोगो की अटूट आस्था है कि अपने सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण अवश्य करते है। इस शिवलिंग के संबंध में प्रचिलित किवदंती और इतिहास ये है कि स्वयंभू शिवलिंग है। इसकी खूबी ये भी है कि इनका आकार लगातार बढ़ता जा रहा है। यही नहीं इस शिव लिंग का एक चमत्कार ये भी है कि ये दिन रात में तीन बार अपना रंग बदल देते है कभी स्वर्ण रंग तो कभी काला रंग तो कभी सफेद रंग का हो जाता है। इनकी इन्ही चमत्कारिक शक्तियों के कारण ये जिले के श्राद्धकुवो के लिए श्रद्धा का केंद्र बने हुवे है।प्रतिवर्ष यह एक महीने का मेला यह सावन मास में लगता है जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु यह आते है।

Videos similaires