कैराना: कोर्ट के माध्यम से मिलेंगे हत्यारोपी पत्नी को उसके दोनो बच्चे

2020-02-23 3

करीब 10 माह पूर्व मौहल्ला अफगानान निवासी प्रमोद की कांधला क्षेत्र में हत्या के बाद कांधला पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियो को जेल भेजा था। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हत्यारोपी पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर अपने दो बच्चे ससुराल वालो से दिलाने की मांग की। पुलिस ने मृतक प्रमोद के परिजनो को कोतवाली बुलाया, जिसके बाद तय किया गया कि कोर्ट के आदेश के बाद मही बच्चो के निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को गांव गढी राजपुर निवासी सोनिया ने कोतवाली पहुवकर तहरीर दी कि उसका दो साल व चार साल के दो बेटे ससुराल वालो के पास है। जिन्हे वापस दिलाया जाए। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि कांधला पुलिस द्वारा विवेचना के बाद प्रमोद की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनिया और एक प्रेमी व उसके साथी को जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद सोनिया प्रमोद के दोनो बच्चे कैराना रह गए थे। सोनिया ने बताया कि वह कल ही जमानत पर जेल से बाहर आई है और उसे उसके छोटे बच्चे दिलाए जाए। बाद में पुलिस ने मृतक प्रमोद के परिवार के लोगो को कोतवाली बुलाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रमोद के परिजनो ने कहा कि वो बच्चे केवल कोर्ट के आदेश पर ही उसकी मां को दे सकते है। जिसके बाद सोनिया व उसके परिवार के लोग वापस लौट गए।

Videos similaires